रेलवे स्टेशन पर होगा कोरोना टेस्ट,

0
21

जम्मू रेलवे स्टेशन पर आगामी महीनों में बढ़ने वाली यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए कोविड नियंत्रण उपाए किए जाएं। इस अवसर पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने मंडलायुक्त को जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रेलवे स्टेशन पर कोविड नियंत्रण उपायों के तहत की गई व्यवस्था की जानकारी दी। 24 घंटें टीमें यहां तैनात रहती हैं और हर यात्री का टेस्ट किया जा रहा हैं। प्रतिदिन करीब चार हजार यात्रियों के सैंपल लिए जा रहे हैं। 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कोरोना का प्रसार बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन 100 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। कोविड विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इसी रफ्तार से मामले बढ़ते रहे तो अप्रैल-मई में हालात गंभीर हो सकते हैं।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कोरोना का प्रसार बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन 100 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। कोविड विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इसी रफ्तार से मामले बढ़ते रहे तो अप्रैल-मई में हालात गंभीर हो सकते हैं।

पिछले एक साल से प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। कुछ माह पहले लगा था कि इस वायरस से कुछ निजात मिल गई है, लेकिन देश के विभिन्न राज्यों की तरह प्रदेश में संक्रमित मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं। कोरोना की वापसी को देखते हुए अभी भी कई मुख्य अस्पतालों को डिनोटिफाइड नहीं किया गया है।

Comments

comments

share it...