लखनऊ में 49 दिनों बाद एक दिन में मिलने वाले कोरोना मरीजों का ग्राफ 500 से नीचे आया है। बुधवार को 487 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले 12 अगस्त को 475 संक्रमित मिले थे। वहीं, 11 मरीजों की मौत हो गई, जिनमें पांच लखनऊ के थे। 958 रोगियों ने कोविड से जंग जीत ली।
केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि चौक की 55 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, 21 सितंबर को भर्ती कराए गए 29 वर्षीय मरीज की भी मौत हो गई। शाहजहांपुर के 22 साल के युवक की हार्ट अटैक से सांसें थम गईं। उसे 28 सितंबर की रात भर्ती कराया गया था।
रामनगर की 23 वर्षीय युवती ने दम तोड़ा
सुल्तानपुर से आए 65 साल के मरीज की भी सांसें थम गईं। बाराबंकी के रामनगर की 23 वर्षीय युवती ने दम तोड़ दिया। सेप्टीसीमिया से पीड़ित सुल्तानपुर की 24 साल की युवती की भी मौत हो गई। बाराबंकी के देवा निवासी 37 वर्षीय मरीज की सांसे उखड़ गईं। सिद्धार्थनगर के 25 साल के युवक ने भी दम तोड़ दिया।
गोमतीनगर में 44, इंदिरानगर में 41, अलीगंज में 27, आशियाना में 26, मड़ियांव में 26, चिनहट में 23, आलमबाग में 21, रायबरेली रोड में 19, जानकीपुरम में 18, तालकटोरा में 15, महानगर में 14, कैंट में 12, चौक में 11, विकासनगर में 11, हसनगंज में 10, हजरतगंज में 10 व ठाकुरगंज में दस पॉजिटिव रोगी पाए गए।