मालूम हो कि वजीरगंज के जगत नारायण रोड निवासी कैब चालक सआदत अली सिद्दीकी को शुक्रवार रात कृष्णानगर में अवध हॉस्पिटल चौराहे पर प्रियदर्शनी नामक युवती ने पीटा था। पीड़ित व उसके दो भाइयों को ही रात भर हवालात में बंद रखने, शांतिभंग की धारा में चालान करने व कैब छोड़ने के एवज में दस हजार रुपये वसूलने पर कृष्णानगर पुलिस की खूब फजीहत हुई थी। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बुधवार रात कृष्णानगर इंस्पेक्टर महेश दुबे, सेकेंड अफसर/उपनिरीक्षक मो. मन्नान और भोलाखेड़ा चौकी प्रभारी हरेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया था।
वहीं, डीसीपी (मध्य) ख्याति गर्ग ने कृष्णानगर कोतवाली से विवेचना बंथरा थाने ट्रांसफर कर दी थी। बंथरा इंस्पेक्टर जेपी सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया था। उन्होंने पीड़ित सआदत अली को बयान देने के लिए बंथरा थाने बुलाया था, मगर उसने थाने आने से मना कर दिया था। एडीसीपी (मध्य) चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि वायरल सभी वीडियो को केस डायरी का हिस्सा बनाया जा रहा है। वहीं, चालक की कैब के टूटे शीशे व तोड़े गए मोबाइल के बारे में भी इंस्पेक्टर ने जानकारी ली है। मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।