हाईवे पर 10 घंटे ठप रहा यातायात

0
24

बहुआ। बांदा-कानपुर हाईवे में भारी वाहनों व चार पहिया वाहनों का 10 घंटे यातायात ठप रहा। करीब 20 किमी वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। सुबह छह बजे जाम हटा, इसके बाद भी वाहन धीरे-धीरे रेंगते रहे।
हाईवे पर पर महाखेड़ा गांव के पास बुधवार रात आठ बजे मौरंग से लदे ट्रक का गुल्ला व कमानी टूट गया। इससे ट्रक बीच सड़क पर खड़ा हो गया। बगल से निकलने में वाहन आड़े तिरछा खड़े हो गए, जिससे बांदा और कानपुर की ओर से आने वाले वाहन लाइन से खड़े हो गए। महाखेड़ा गांव के पास से चिल्लापुल ललौली तक व दूसरी ओर जोनिहा तक जाम लगा रहा। सुबह छह बजे ट्रक सही हुआ, जिसके बाद यातायात बहाल हुआ। मतगणना के कारण पुलिस प्रशासन ने बहुआ से रूट डायवर्जन कर दिया था, जिस कारण से बांदा-कानपुर हाईवे में वाहनों का लोड बढ़ गया और जाम में फंसे वाहनों की लाइन ज्यादा दूर तक लग गई थी।

Comments

comments

share it...