- उत्तर कोरिया में मात्र 28 प्रकार से बाल रखने की अनुमति है जहाँ 18 प्रकार महिलाओं के लिए एवं 10 प्रकार पुरुषों के लिए है
- उत्तर कोरिया में इस वक्त वर्ष 105 चल रहा है ये किम सुंग द्धितीय के जन्म के आधार पर कलेंडर मानते है
- उत्तर कोरिया की सबसे बड़ी ईमारत रूंगयौंग होटल है जो प्योंगयांग में स्थित है ये ईमारत 105 मंजिल ऊँची है और इसके लगभग 3000 कमरे खली ही रहते है
- 2014 में किंम जौंग उन ने चौकोपाईस बैन कर दिए कियूंकी उसे लगता था की इनकी प्रसिद्धी ज्यादा हो रही है, इसी पर दछिण कोरिया ने 50 गुब्बारों पर चौकोपाईस बांधकर उत्तर कोरिया में भेज दिए
नीली रंग की जींस उत्तर कोरिया में बैन है - कुछ अपराधों को थ्री जनरेसन मानकर उन पर कार्यवाही की जाती है जो बहुत दर्दनाक एवं अवमाननीय है जिसमे कुत्तों से कटवाने से लेकर गोलियों से छननी कर देना भी सामिल है
- उत्तर कोरिया में इतनी कम बिजली बनती है की एक तरह से यहाँ पूरी रात अँधेरे में गुजरती है
- तानाशाह किम जौंग इंग के देहांत पर हजारों नोवासियों को 6 महीने के लिए जेल हो गई थी क्यूँकी वे दुखी नहीं लग रहे थे
- हर दूकान एवं घर में सरकार द्वारा चलाये जा रहे रेडिओ चैनल को कभी भी बंद नहीं किया जा सकता है हाँ थोडा धीमा किया जा सकता है
- अकोर्डियन नमक वाद्ययंत्र यहाँ सभी अध्यापकों को बजाना अनिवार्य है
- वर्ष 2015 में उत्तर कोरिया ने जापानी समय सारणी से हट कर अपनी समय सारणी बनाई जिसे प्योंगयांग समय कहा.
- 2012 इ उत्तर कोरिया ने ये कहा की उन्होंने पूर्व शासक टोंग्यांग का एक सींघ के घोड़े की मांद खोज निकाली है.
- विश्व में उत्तर कोरिया ही उन दो देशों में एक है जहाँ आप कोक नहीं खरीद सकतें है इसमें से एक क्यूबा है हालांकि की ये आधिकारिक नहीं है.
- उत्तर कोरिया में इन्टरनेट नहीं है, हालांकि वेशेष कारणों पर वहां के लोग क्वांगयौंग नमक एक नेटवर्क इस्तेमाल कर सकते है जो एक हज़ार से साढ़े पांच हज़ार तक की सरकारी वेबसाइटों की अनुमति देता है.
- एक बंदी बनाई गई अमेरिकन नेवी की शिप अब वहां एक टूरिस्ट प्लेस बन गई है.
Comments
Related posts:
अनुराग कश्यप: पीएम मोदी ने पाक यात्रा के लिए माफ़ी क्यों नही मांगी...
पीएम मोदी की डिनर पार्टी में शरीक होंगे नीतीश, सोनिया-राहुल से भी करेंगे मुलाकात
'समाजवादी झगड़े' पर सुनवाई पूरी, EC का फैसला सुरक्षित
बांग्लादेश और भारत के बीच 22 समझौते पर हुए हस्ताक्षर , पीएम मोदी ने की बांग्लादेश को 50 करोड़ डॉलर क...