लखनऊ में सोमवार को 595 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें विधानसभा सचिवालय के 24 संक्रमित कर्मचारी भी हैं। गोमतीनगर व कृष्णानगर में कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है। गोमती नगर में सोमवार को भी 35 लोग संक्रमित मिले। इसी तरह इंदिरा नगर में 25 और कृष्णानगर में 25 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। आलमबाग में 29, हजरतगंज में 17, महानगर में 16 और मड़ियांव में 21 लोगों को वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है।