गौरीगंज (अमेठी)। ग्रामीणों की सहूलियत के लिए प्रदेश सरकार ग्राम सचिवालय संचालित करने की जा रही है। कवायद सफल हो सके इसके लिए जिले की 682 ग्राम पंचायतों में कंप्यूटर ऑपरेटर की तैनाती के साथ ही 1.75 लाख रुपये से पंचायत भवन को सुविधाओं से लैस किया जाएगा। शासन का निर्णय मिलने के बाद जिला प्रशासन ऑपरेटरों की भर्ती के साथ अन्य तैयारी पूरी कराने में जुटा है।
शासन की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं में ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए उन्हें लाभान्वित करने के लिए प्रदेश सरकार ने ग्राम सचिवालयों को प्रभावी करने की योजना बनाई है।
कवायद सफल हो सके इसके लिए 73वां संविधान संशोधन के बाद ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन बनाने का कार्य चल रहा है। पंचायत भवन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जिले की 682 पंचायतों में ग्राम स्वराज के तहत ग्राम सचिवालय संचालित करने की कवायद शुरू हो गई।
कवायद सफल हो सके इसके लिए तीन माह की समय सीमा निर्धारित करते हुए पंचायत भवनों को इंटरनेट से भी जोड़ा जा रहा है। पंचायत कार्यालयों में ही कॉमन सर्विस सेंटर संचालित किया जा सके इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों में ऑपरेटर की तैनाती के साथ 1.75 लाख रुपये से कुर्सी, मेज कंप्यूटर, आलमारी, सोलर पैनल, इनवर्टर एवं बैटरी, सीसीटीवी कैमरा समेत अन्य सामग्री क्रय की जाएगी।
पंचायत सचिव/ग्राम विकास अधिकारी की कमी दूर करने के लिए सभी पंचायतों में पंचायत सहायक/अकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर से कार्य कराया जाएगा। कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात होने के बाद ग्रामीणों को ग्राम सचिवालय में जन्म मृत्यु पंजीकरण प्रपत्र, परिवार रजिस्टर, ग्राम पंचायत के आय-व्यय से संबंधित पुस्तिका एवं बिल वाउचर, कार्यवाही रजिस्टर, विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की सूची, बीपीएल परिवारों की सूची के साथ ही अन्य संचालित विभिन्न योजनाओं में लाभ प्राप्त करने सुविधा होगी।
डीएम अरुण कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायतों में 1.75 लाख रुपये से सामग्री क्रय करने के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात करने का निर्देश मिला है। जल्द ही नियमानुसार आवेदन प्राप्त कर चयन कराते हुए सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय का संचालन सुनिश्चित करा ग्रामीणों को योजना से लाभान्वित किया जाएगा।