दिनदहाड़े स्टेट बैंक में डकैती, एक कर्मचारी की हत्या कर कैश लेकर फरार हुए बदमाश,

0
79

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में दिनदहाड़े बैंक में डकैती करने की वारदात ने कानून व्यवस्था को फिर से चुनौती दे दी है। मुंबई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के दहिसर ब्रांच में दो नकाबपोश बदमाश ने फिल्मी स्टाइल में डकैती को अंजाम दिया। बदमाश फायरिंग करते हुए ब्रांच में घुसे और एक कर्मचारी को फायरिंग कर हत्या कर दी और ढाई लाख रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए। हालांकि, सीसीटीवी में बदमाशों की ये करतूत कैद हो गई है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस की आठ टीमें गठित कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

एसबीआई के दहिसर ब्रांच में बुधवार की शाम नकाबपोश बदमाश फिल्मी स्टाइल में फायरिंग करते हुए बैंक में घुस गए। वहां मौजूद कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, कुछ कर्मचारी हालात को समझ ही नहीं पाए। नकाबपोश बदमाश सीधे कैश काउंटर पर पहुंच गए और हवा में फायरिंग करते हुए कैश देने की मांग की। सीसीटीवी में कैद वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला कर्मचारी बैठी हुई हैं। बदमाश हाथ में बंदूक लहराते हुए कैश देने को कहता है, महिला कर्मचारी थोड़ी देर के लिए सहम जाती हैं। इस दौरान एक बदमाश एक आउटसोर्स कर्मचारी पर फायरिंग कर देता है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है। यह देख महिला कर्मचारी डर जाती है और बदमाश वहां से कैश लेकर फरार हो जाते हैं।

Comments

comments

share it...