लिव इन में रह रही लड़की को प्रेमी ने सड़क पर पीटा,

0
58

गोमतीनगर विस्तार के रामआसरे पुरवा में किराये के मकान में लिव इन रिलेशन में रह रहे युवक व युवती के बीच गुरुवार को किसी बात पर झगड़ा हो गया। इस पर युवक ने घर के बाहर युवती की पिटाई शुरू कर दी।

गालियां देते हुए बाल पकड़कर उसे सड़क पर खींचा और कई थप्पड़ भी मारे। इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

गोमतीनगर विस्तार इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती सीतापुर की और उसका प्रेमी पंजाब का रहने वाला है। दोनों पांच साल से लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है। युवती के तहरीर देने पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Comments

comments

share it...