चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप रविवार की रात बाइक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। इस घटना में बाइक सवार जीजा की मौत हो गई जबकि साला घायल हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बाहर निकाला। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।शहाबगंज थाना के लठिया गांव निवासी रंजीत प्रसाद(30) अपने साले रामअशीष(25 ) निवासी रेवसा अलीनगर के साथ बाइक से ससुराल जा रहा था। वह जैसे ही कटसिला गांव के समीप पहुंचा की एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। नहर में पानी अधिक होने के कारण रंजीत व रामअशीष डूबने लगे।