चंदौली : देर रात नहर में पलटी बाइक, जीजा की मौत, साला गंभीर रूप से घायल

0
617
News by Amar ujala
News by Amar ujala

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप रविवार की रात बाइक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। इस घटना में बाइक सवार जीजा की मौत हो गई जबकि साला घायल हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बाहर निकाला। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।शहाबगंज थाना के लठिया गांव निवासी रंजीत प्रसाद(30) अपने साले रामअशीष(25 ) निवासी रेवसा अलीनगर के साथ बाइक से ससुराल जा रहा था। वह जैसे ही कटसिला गांव के समीप पहुंचा की एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। नहर में पानी अधिक होने के कारण रंजीत व रामअशीष डूबने लगे।

Comments

comments

share it...