काट कर भाग जाते हैं मच्छर, कान में आकर दे रहे हैं धमकी, पुलिस तक पहुंचा मामला

0
126

कानपुर के घाटमपुर स्थित भीतरगांव में मच्छरों के खिलाफ पुलिस में शायद यह अपनी तरह की पहली शिकायत होगी। जिसमें बिरहर तिराहे के दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि दोपहर होते ही मच्छरों की फौज जीना हराम कर देती है। मौका मिलते ही मच्छर काटकर भाग जाते हैं।रविवार दोपहर बिरहर पुलिस चौकी के नाम दी गई एक तहरीर स्थानीय सोशल मीडिया में वायरल हुई। इसमें लिखा है कि महोदय दोपहर शुरू होते ही मच्छरों की फौज दुकानदारों पर हमला बोल रही हैं। वे काट कर भाग जाते हैं।

विरोध करने पर मच्छर कान में आकर बीमारी फैलाने की धमकी भी दे रहे हैं। मच्छरों के काटने से उनके शरीर पर चकत्ते तक पड़ गए हैं। बिरहर चौकी प्रभारी सच्चिदानन्द सिंह छुट्टी पर हैं। उनका कहना है कि मच्छरों के खिलाफ पुलिस से की गई शिकायत व्यंग्य और हास्यास्पद जरूर है। लेकिन इसमें स्वास्थ्य विभाग के लिये संदेश छिपा है। 

इधर, स्वास्थ्य विभाग ने भी अजीबो-गरीब तर्क दिया है। भीतरगांव सीएचसी के अधीक्षक डॉ.अजय मौर्या का कहना है कि मच्छरों की शिकायत पुलिस से की गई है तो पुलिस कार्रवाई करे। अगर सीएचसी आकर कोई शिकायत दर्ज करायेगा, तो मच्छरों से निपटने के लिये प्रबंध करेंगे

Comments

comments

share it...