हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिरा, पति को बचाने की कोशिश में पत्नी की भी मौत,

0
27

फतेहपुर में दरवाजे पर सो रहे दंपत्ति पर सोमवार देर रात करीब 12:30 हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी है।

उन्होंने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। आला अधिकारियों को बुलाने की मांग की। मामला किशनपुर थानाक्षेत्र के नरौली गांव का है। गांव के किसान उमेश निषाद उर्फ बचनी (43) पत्नी रन्नो देवी (40) के साथ दरवाजे पर सोये थे।
घर के सामने से गुजरी हाईटेंशन लाइन में अचानक चिंगारी उठी और तेज धमाका हुआ। वह दोनों उठकर घर के अंदर की ओर भागे तभी किसान पर तार गिर पड़ा। पति को झुलसता देखकर पत्नी बचाने पहुंची।
जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि लाइन जर्जर थी, उसे बदलवाने के लिए कई बार शिकायत भी की गई थी। कोई सुनवाई न होने की वजह से यह हादसा हुआ है। थानेदार पंधारी सरोज ने बताया मामले में उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई है। परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।

Comments

comments

share it...