लखनऊ के इंदिरा नगर में खून से लथपथ मिला शव

0
97

राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में जहांगीर नाम के एक युवक की ईंट से कूच-कूचकर निर्ममता से हत्या कर दी गई। उसका शव मंगलवार सुबह चांदन गांव में झााड़ियों के बीच खून से लथपथ अवस्था में मिला। स्थानीय लोगों ने शव मिलने पर पुलिस को सूचना दी।इंदिरानगर इंस्पेक्टर अजय प्रकाश त्रिपाठी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इस बीच पहुंचे सुगामऊ निवासी जमाल ने शव की शिनाख्त बेटे जहांगीर के रूप में की। इंस्पेक्टर के मुताबिक जमाल ने बताया कि उनका बेटा सोमवार रात घर से निकला था। वह चांदन गांव में रहने वाले रफीकुद्दीन और उसके साथियों के साथ जुआं खेल रहा था।जुआं खेलने के दौरान हार-जीत को लेकर दोनों का झगड़ा हुआ। इसके बाद रफीकुद्दीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर ईंट-पत्थर से ताबड़तोड़ बेटे के सिर और चेहरे पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव छुपाने के लिए झाड़ियों के बीच गड्ढे में फेंक दिया।

Comments

comments

share it...