दिवाली के मौके पर इस बार 29 हजार से अधिक लोगों ने यूपी 112 पर फोन कर मदद मांगी। यह आंकड़ा हर दिन आने वाली कॉल के मुकाबले डेढ़ गुना ज्यादा रहा। इस मौके पर पीआरवी की 4500 गाड़ियों और 32 हजार पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि दिवाली के दिन पूरे प्रदेश से 29,285 लोगों तक पुलिस पहुंची। इनमें सबसे अधिक 23,475 मामले पुलिस से संबंधित रहे। 4,748 मामलों में लोगों ने मेडिकल और 403 लोगों ने आग लगने की घटनाओं को लेकर मदद मांगी।
इस मौके पर पुलिस ने कानून-व्यवस्था व जीवन रक्षण का काम किया साथ ही निर्धन और कमजोर लोगों में मिठाइयां बांटी। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पीआरवी पर तैनात कर्मियों ने अनाथ बच्चों के साथ दिवाली की खुशियों को साझा किया।