23 शहरों में पेयजल की किल्लत दूर करने के लिए केन्द्र से मिली मंजूरी

0
69

कई शहरों में पेयजल की किल्लत को दूर करने को लेकर जल निगम के स्तर पर जल्द ही कार्यवाही शुरू की जाएगी। जल निगम द्वारा पहले चरण में 23 शहरों के लिए तैयार 32 पेयजल परियोजनाओं को केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा मंजूरी मिल गई है।
पेयजल परियोजना के तहत उन घरों को पेयजल कनेक्शन दिया जाएगा, जहां अभी तक पेयजलापूर्ति की नहीं हो पा रही है। शहरों की पुरानी पाइप लाइन बदलने के साथ ही पेयजलापूर्ति व्यवस्था का विस्तार भी किया जाएगा। इसके अलावा जरूरत के हिसाब से नई पाईपलाइन भी बिछाई जाएगी।
वाराणसी, इलाहाबाद गाजियाबाद, अयोध्या, वृंदावन-मथुरा, झांसी, शाहजहांपुर, मेरठ, अंबेडकर नगर, खुर्जा, सोनभद्र, अमरोहा, हरदोई, जौनपुर, सुल्तानपुर, मुगलसरय, गाजीपुर, आजमगढ़, बुलंदशहर, शिकोहाबाद, संभल, चन्दौसी व मिर्जापुर।

Comments

comments

share it...