Breaking News: भारत पाक बॉर्डर पर बनेगी इज़राइल बॉर्डर जैसी दीवार…

0
323

सूत्रों से यह पता चला है की भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह एक ख़ास बैठक सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमन्त्रियो से कर रहे हैं ! इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित लगातार आतंकी हमलो को रोकना है !

खुफिया रिपोर्ट सरकार को यह भी मिली है की लगभग सौ की संख्या में आतंकी भारत में घुसने की फ़िराक में हैं ! गौरतलब है की इजराईल भी ऐसी ही समस्याओं से पीड़ित रहता है ! पर इजराईल ने आधुनिक तकनीको को अपनाकर इस पर काफी अंकुश लगाया है !

100 आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में पाकिस्तान

उसी कड़ी में इजराईल अपनी सीमओं को कंक्रीट की दीवार से घेर रहा है ! हाल में ही भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इजराईल के दौर में कुछ ऐसा ही करार किया जहाँ भारत की सीमा को भी पाकिस्तानी आतंकियो से सुरक्षित किया जायेगा ! राजनाथ सिंह ने कहा की इस परियोजना में बजट को आड़े नहीं आने दिया जायेगा !

src.adapt.960.high.barrier_wall_03a.1401133581376

मोदी सरकार की योजना निश्चित ही भारत को पाकिस्तानी आतंकियों से सुरक्षित करने में काफी कारगर होगी !



Comments

comments

share it...