स्मृति ईरानी ने अपने दौरे के दूसरे दिन कलक्ट्रेट परिसर में प्रशासन की ओर से आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए अमेठी को देश का पहला डिजिटल जिला बनाने का वादा किया।
लेखपालों को लैपटॉप वितरित करते हुए प्रशासन के चाहने पर उन्हें प्रशिक्षण दिलाने की भी बात कही है। कलेक्ट्रेट परिसर में स्मृति ने नवजात को पोलियो की खुराक पिलाई और 30 निशक्तों को ट्राई साइकिल वितरित की।
इसी परिसर में स्मृति ने महिला और बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित 25 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और छह माह तक के 11 बच्चों का अन्न प्राशन किया।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बुलाई गई समीक्षा बैठक से निकलने के बाद परिसर में ही प्रशासन की ओर से आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
उन्होंने लेखपालों को शासन की सबसे प्रमुख इकाई बताते हुए कहा कि आज हमारी सरकार लेखपालों को लैपटॉप दे रही है। जिला प्रशासन तैयार हो तो मैं जिले के सभी लेखपालों की डिजिटल ट्रेनिंग कराऊंगी।
स्मृति ने कहा कि लेखपाल अब लैपटॉप लेकर गांव में जाएं और पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर जनता के हित में काम करें। स्मृति ने अमेठी को डिजिटल सेवाओं से लैस करना अपना लक्ष्य बताते हुए कहा कि वे अमेठी को देश का पहला डिजिटल जिला बनाना चाहती हैं।
इसके पूर्व स्मृति ने शनिवार रात संयुक्त जिला अस्पताल में जन्म लेने वाली पहाड़गंज निवासी अजय कुमार की पुत्री व जेठूपुर निवासी मीना कोरी की पुत्री को पोलियो की खुराक पिलाई।