अज्ञात कारणों से किराना की दुकान में लगी आग, दस लाख का सामान राख

0
101

अमेठी के गौरीगंज इलाके में जीआईसी मोड़ के पास मंगलवार सुबह करीब सात बजे एक किराना की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। भीषण आग से करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हो गया। आग पर काबू पाने के लिए आठ फायर स्टेशनों की दमकल गाड़ियों को बुलाया गया जिससे करीब ढ़ाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।दरअसल, रायबरेली-सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौरीगंज के सब्जी मंडी निवासी अमर चौरसिया की किराना की दुकान है। सोमवार की रात वह दुकान बंदकर घर चले गए थे। मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे के करीब पड़ोसियों ने दुकान से धुआं उठता देख उन्हें सूचना दी। जब वह दुकान पर पहुंचे और शटर खोलकर देखा तो सारा सामान जल रहा था।

उन्होंने गौरीगंज फायर स्टेशन को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। सूचना अन्य फायर स्टेशन को दी गई।

मौके पर एचएएल, एसीसी के साथ ही मुंशीगंज, मुसाफिरखाना, जगदीशपुर, जायस की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच गई। लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सभी फायर कर्मियों की मदद से ढाई घंटे बाद 11 बजे आग पर काबू पाया जा सका।

Comments

comments

share it...