कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंटी लखनऊ मेल,यात्रियों में हड़कम्प

0
83

नई दिल्ली से आ रही लखनऊ मेल की बुधवार रात मुरादाबाद यार्ड में कपलिंग टूट गई। इससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
कपलिंग ठीक करवाकर ट्रेन रवाना हुई। इससे करीब घंटेभर तक संचालन प्रभावित हुआ। बुधवार रात 12230 लखनऊ मेल नई दिल्ली से रात 10.05 बजे रवाना हुई।
रात पौने दो बजे के आसपास ट्रेन मुरादाबाद यार्ड पहुंची तो उसकी कपलिंग टूट गई। इससे स्लीपर कोच एस-1 और एस-2 अलग हो गए। गनीमत रही कि कोच पटरी से नहीं उतरे।
इंजन में लगे सिस्टम में लाल सिग्नल जलते ही चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। वहीं, हादसे की आशंका से यात्री बोगी से उतरने लगे।
एक घंटे बाद कपलिंग टूटने के बाद ट्रेन रवाना कर दी गई।

Comments

comments

share it...