समाजवादी पार्टी में पिछले कई महीनों से जारी घमासान थमता नजर आ रहा है और बेटे अखिलेश से नाराज मुलायम सिंह यादव के तेवर भी नरम पड़ते जा रहे हैं। मुलायम सिंह ने कहा है कि अखिलेश यादव दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे और वो कल खुद कल से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे।
साथ ही मुलायम सिंह ने कहा कि शिवपाल यादव भी किसी से नाराज नहीं है। उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव ने गुस्से में अगल पार्टी बनाने की बात कही थी।