यूपी: बीजेपी आज जारी करेगी घोषणापत्र, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और विकाश पर रहेगा जोर

0
159
New Delhi: BJP President Amit Shah addresses the party's National Council meet in New Delhi on Saturday. PTI Photo by Shahbaz Khan (PTI8_9_2014_000057B)

यूपी विधानसभा को जीतने के लिए अपना कमर कस चुकी बीजेपी आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी. पिछले 15 सालों से यूपी की सत्ता से दूर रहने वाली बीजेपी अपने चुनावी धोषणापत्र में विकास और कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाने को केंद्रीय विषय बना सकती है.

पार्टी अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ में घोषणापत्र जारी करेंगे और इस मौके पर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक घोषणापत्र में सशासन सूत्रों के मुताबिक घोषणापत्र में सुशासन, राज्य में भ्रष्टचार मुक्त सरकार प्रदान करना सुनिश्चित करने जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दी जा सकती है. घोषणापत्र में पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को रेखांकित करेगी. बीजेपी यूपी विधानसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेगी और पार्टी कुछ रोजगार सृजन करने वाले कार्यक्रमों की घोषणा भी कर सकती है.

मोदी की लोकप्रियता में धमाकेदार उछाल ! बीजेपी यूपी में अकेले ही पार कर सकती है 300 का आंकड़ा !

राज्य में चुनाव में बीजेपी गैर यादव अन्य पिछड़ा वर्ग और गैर जाटव अनुसूचित जाति मतदाताओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है. पार्टी इन दो वर्गो को ध्यान में रखते हुए घोषणापत्र में कुछ विशिष्ट योजनाओं का उल्लेख कर सकती है. गौरतलब है कि बीजेपी ने अब तक 371 उम्मीदवारों की सूची जारी की है जिसमें से 80 दलित और करीब 130 विभिन्न पिछड़ी जाति के उम्मीदवार हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 80 सीटों में 71 पर जीत दर्ज की थी. हालांकि विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस का गठबंधन हुआ है जबकि बसपा अकेले चुनाव लड़ रही है.

यूपी की 403 सीटों विधासभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होना है, जिसकी शुरुआत 11 फरवरी को होगी.

Comments

comments

share it...