कन्नौज शहर के एक नर्सिंग कालेज में मानीमऊ इलाके की छात्रा नर्सिंग का प्रशिक्षण ले रही है। वह रविवार को घर से मोबाइल की बैटरी खरीदने की बात कहकर महादेवी घाट पर पहुंच गई।यहां पहले से मौजूद नर्सिंग कालेज के एक कर्मचारी के साथ वह काफी देर बात करती रही। इसके बाद दोनों नाव से घाट के उस ओर पहुंच गए। नाव पर दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखकर श्रद्धालुओं ने इसकी सूचना महादेवी घाट चौकी प्रभारी को दी।
पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। छात्रा और कर्मचारी अलग-अलग समुदाय के हैं। इससे माहौल तनाव पूर्ण हो गया। छात्रा के परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने उनके सुपुर्द कर दिया। कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है।