किसान एक्सप्रेस के ड्राइवर ने उस समय ट्रेन ले जाने से मना कर दिया जब ट्रेन शाहजहांपुर स्टेशन पहुंची दरअसल मामला यह है की उत्तर प्रदेश के फिरोजपुर से धनबाद जाने वाली किसान एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने गुरुवार को शाहजहांपुर स्टेशन पहुंचते ही ट्रेन चलाने से साफ इंकार कर दिया। चालक का ऐसा अंदाज देख कर रेल महकमे के सभी अधिकारी और कर्मचारी दंग रह गए।दरअसल चालक का निर्धारित समय सुबह सात बजे पूरा हो गया। इस समय तक ट्रेन शाहजहांपुर पहुंची थी। समय पूरा हो जाने के बाद चालक ने अचानक कहा कि अब वो ट्रेन को आगे लेकर नहीं जाएगा।
अधिकारियों को जब इस बात की जानकारी हुई तो कंट्रोल के निर्देश पर रोजा स्टेशन से दूसरे चालक को शाहजहांपुर भेजा गया। इसके बाद दूसरा चालक शाहजहांपुर से ट्रेन को लखनऊ तक लेकर गया।