लखनऊ के महानगर के पुलिस लाइन के सामने शनिवार देर रात करीब 1.30 बजे बेकाबू पुलिस की गाड़ी ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में सलीम (36) की मौत हो गई। जबकि पत्नी यास्मीन और बेटा अल्तमस का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।रविवार दोपहर में परिवारीजनों ने हजरतगंज थाने के पास शव रखकर डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन किया। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने उचित मुआवजा व गाड़ी मालिक पर कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त करवाया।प्रभारी निरीक्षक महानगर अशोक कुमार सिंह के मुताबिक, हजरतगंज बाल्मीकि मार्ग निवासी सलीम बहन को छोड़ने अलीगंज गए थे, वहां से पत्नी यास्मीन व बेटे अल्तमस को लेकर लौट रहे थे। रात करीब 1.30 बजे आईटी चौराहे के पास पुलिस लाइन गेट से निकली गाड़ी ने स्कूटी को टक्कर मार दी।पुलिस ने तीनों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां तड़के सलीम की मौत हो गई। जबकि पत्नी व बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। रविवार दोपहर को सलीम के परिवारीजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द कर दिया गया।