ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे नरेंद्र नगर हिंडोलखाल के समीप बीती रात दो बजे फिर यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य के चलते मंगलवार रात साढ़े दस बजे सिलवन में पहाड़ी से भारी मलबा गिर गया था। इससे मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया। रात को ही मलबा हटाने के बाद दो बजे यातायात बहाल किया गया, लेकिन बुधवार सुबह सात बजे मोटर मार्ग फिर से बंद हो गया। मशीन से मिट्टी हटाने का काम शुरू किया गया, लेकिन पहाड़ी से लगातार पत्थर बरसने के कारण मलबा हटाने का काम बाधित होता रहा। सड़क बंद होने से छोटे वाहनों को वाया पीटीसी-धारकोट-देवलधार खस्ताहाल मार्ग से भेजा गया, जबकि पुलिस ने ट्रक और बड़ी बसें प्लास्डा और ऋषिकेश भद्रकाली के पास ही रोक दिए। दूर-दराज जाने वाले लोग बाईपास से जाने के बजाय छोटे वाहनों से सिलवन के पास पहुंचे और जोखिम उठाकर दूसरी तरफ जाकर अपने गंतव्य को रवाना हुए। तहसीलदार डीएस भंडारी ने बताया कि राजमार्ग बुधवार को सायं पांच बजे खुल गया है।