दहेज में नहीं मिली बाइक और सोने की चेन तो ससुरालियों ने मिलकर बहू काे लात-घूसों से पीटा

0
105

हरदोई के ग्राम फत्तेपुर गाजी निवासी जगदीश खेती करता है।उसने बेटी सपना (25) की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व शाहजहांपुर जनपद के कांठ थाने के ग्राम मरहैया निवासी अजय के साथ की थी। सपना ने बताया कि शादी के बाद से ससुराली दहेज में बाइक व सोने की चेन की मांग कर प्रताड़ित करते हैं।

आरोप है कि गत बुधवार को ससुरालियों ने पति के साथ मिलकर उसकी लात-घूसों से पिटाई कर दी। विरोध पर पति ने जानमाल की धमकी देकर उसे घर से निकाल दिया। बदहवास हालत में वह मायके पहुंची। अब पति उसे फोन पर धमकी दे रहा है।

Comments

comments

share it...