कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर अयोध्या में दिखा बंदिशों का असर, श्रद्घालुओं की संख्या घटी,

0
141

सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या पर आए फैसले और सुरक्षा के लिए लगाई गई बंदिशों का असर राम की नगरी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मौके पर नजर आया। सुबह से ही सरयू नदी में स्नान करने के लिए श्रद्घालु इकट्ठे होने लगे पर इस बार श्रद्घालुओं की संख्या हर बार से कम नजर आ रही है।

हर साल जहां कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर 10 लाख से अधिक श्रद्घालु आते थे। इस बार ये भीड़ सिर्फ 10 से 20 प्रतिशत तक ही नजर आ रही है।अयोध्या सुरक्षा के कड़े घेरे में है। नगर के सभी प्रवेश द्वार समेत चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए सुरक्षा बल सतर्क हैं। बैरियरों पर सघन तलाशी व आईडी चेकिंग के बाद ही लोगों को नगर में प्रवेश दिया जाता रहा। श्रीरामजन्मभूमि जाने वाले सभी मार्ग व अयोध्या की अन्य गलियों में लगे बैरिकेडिंग अभी भी लगी हुई है।सोमवार को सोमवार को भी फैजाबाद से अयोध्या जाने वाले रास्ते पर जालपा देवी चौराहा, साकेत महाविद्यालय, टेढ़ी बाजार व श्रीराम अस्पताल के पास लगे बेरिकेडिंग पर सघन तलाशी व आईडी चेक करने के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जाता रहा। इन बैरियरों पर द्विस्तरीय सुरक्षा दिखाई पड़ी, पहले स्तर पर बैरियर से करीब 20 मीटर आगे पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के जवान चेकिंग कर रहे थे जबकि बैरियर पर सीआरपीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ था।

Comments

comments

share it...