रंजिश में महिलाओं का हाथ पैर तोड़ डाला

0
285

कंधई थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी शकील अहमद का पड़ोसियों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। गुरुवार को भी पड़ोसियों से जमीन को लेकर विवाद हुआ था। जिसकी शिकायत शकील पक्ष के लोगों ने पुलिस से की थी लेकिन दिलीपपुर और कंधई पुलिस लापरवाह बनी रही। गुरुवार को शकील पक्ष के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मुुलाकात कर आपबीती सुनाई। एसपी के आश्वासन पर सभी घर लौटे। यहां तक दिलीपपुर पुलिस चौकी पर लोग पहुंचे लेकिन पुलिसकर्मी उनके साथ मौके पर जाना भी बेहतर नहीं समझे। जबकि विरोधी पक्ष उन लोगों को धमका रहा था। घर के करीब पहुंचने से पहले ही शकील की पत्नी शहरुन्निशा (52) व गुलशन बानो (32) पत्नी वकील अहमद के ऊपर पड़ोसियों ने लाठी डंडे से हमला बोल दिया। दोनों की बुरी तरह पिटाई कर दी। शोर शराबा सुनकर परिजन दौड़े तो हमलावर भाग निकले। घायल महिलाओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां परिजन हंगामा करने लगे। लोगों ने आरोप लगाया कि कंधई पुलिस रुपये लेने के बाद भी कोई मदद नहीं की। जिसके चलते घटना घटित हुई है। कंधई थानाध्यक्ष ने कहा कि रुपये लेने की बात गलत है।

Comments

comments

share it...