अवैध शराब फैक्टरी संचालक नदीम पुलिस मुठभेड़ में घायल,

0
72

पचार हजार रुपये का इनामी व अवैध शराब फैक्टरी संचालक नदीम पुलिस से हुई मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अहरौला थाना अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर फुलवरिया सोफीपुर मोड़ के पास गुरुवार को तड़के मुठभेड़ हुई है।

जनपद पुलिस ने मंगलवार की रात अहरौला थाना क्षेत्र के रुपईपुर गांव में छापेमारी कर अवैध शराब फैक्टरी पकड़ी थी। इसी फैक्टरी में निर्मित जहरीली शराब पीने से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं फैक्टरी संचालक नदीम के साथ ही उसके तीन भाई और दो अन्य आरोपी मौके से भाग निकलने में सफल हो गए थे।एसपी अनुराग आर्य ने सभी फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। वहीं देर रात डीआईजी अखिलेश कुमार ने अवैध शराब फैक्टरी संचालक नदीम व उसके भाइयों पर इनाम की राशि बढ़ाकर 50-50 हजार रुपए कर दी थी। पुलिस की चार टीमें अवैध शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी में लगी थीं।

Comments

comments

share it...