एक करोड़ की चोरी करने वाले गिरोह पर की गैंगस्टर की कार्रवाई

0
30

गाजियाबाद। कविनगर डी-ब्लाक में कारोबारी के यहां गत सितंबर माह में एक करोड़ रुपये की नकदी व जेवर चोरी करने वाले गिरोह पर पुलिस ने गैंगस्टर की कारवाई की है।

पुलिस ने गैंग के सरगना इरफान उर्फ उजाले व उसकी पत्नी समेत 10 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, इनमें से पांच आरोपियों को जमानत मिल चुकी है।

कविनगर थाना प्रभारी आनंद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि बिहार के सीतामढ़ी निवासी इरफान उर्फ उजाले उर्फ आर्यन, अलीगढ़ निवासी उसके चालक इमरान, धीरज वर्मा, विक्रम शाह, मोहम्मद शोएब, इरफान की पत्नी गुलशन परवीन, रुपाली उर्फ संगीता, मुरारी वर्मा, शिवम वर्मा, लाडली खातून व मुजाहिर के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।

सभी पर अलग-अलग राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं। हाल में इरफान, इमरान, धीरज वर्मा, विक्रम शाह, मुहम्मद शोएब व गुलशन परवीन जेल में बंद हैं।

Comments

comments

share it...