पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पांच गिरफ्तार और दो फरार

0
24

सरौना गांव में वसुही नदी पुल के पास सोमवार रात पुलिस और अंतर जनपदीय ट्रक लुटेरों के गिरोह में मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसके पांच और साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो बदमाश अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों में पांच प्रतापगढ़ और एक प्रयागराज का निवासी है। पुलिस ने उनके पास से तीन तमंचे, कारतूस व कार बरामद किया है।

 एएसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह गश्त पर थे। देर रात सूचना मिली कि10 जनवरी की रात कस्बे में बाईपास पर ट्रक लूटने वाले बदमाशों का गिरोह किसी घटना को अंजाम देने चार पहिया वाहन से वसुही नदी पुल की तरफ आ रहा है। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने फोर्स के साथ पहुंचकर घेराबंदी कर ली। कुछ ही देर बाद जौनपुर की ओर से आ रही एक सफेद कार से कुछ असलहाधारी निकलते दिखे और एक ट्रक को रोक कर चालक से गेट खुलवाने लगे।उसी समय पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। इस पर बदमाश पुलिस पर गोलियां चलाते हुए सरसों के खेत में भागे। गोली बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगने से अशेष नाथ सिंह बाल-बाल बच गए। वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में बदमाश मोहम्मद गुफरान निवासी कसेरूआ थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़ घायल होकर गिर पड़ा। उसके सहित पुलिस ने छह बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि दो भागने में सफल हो गए। मौके से कार के अलावा तीन तमंचे, छह कारतूस, खोखे व 10 जनवरी को ट्रक चालक से लूटा गया मोबाइल मिला।  घायल बदमाश को पुलिस प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल फिर वहां से बीएचयू ले गई। ऑपरेशन कर गोली निकाले जाने के बाद पुलिस ने अदालत में पेश किया। 

Comments

comments

share it...