बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस और एमएस समेत दस लोगों का स्टाफ पॉजिटिव हो गया है। अस्पताल में संक्रमण तेज होने के चलते रूटीन सर्जरी में मरीजों की तादाद कम करने की तैयारी है। इसकी वजह यह है कि अस्पताल में सिर्फ मरीजों की जांच हो रही है। तीमारदार की जांच नहीं की जा रही हैं। ऐसे में तीमारदारों के जरिये संक्रमण बढ़ रहा है। इसे देखते हुए डॉक्टर नए मरीजों को सर्जरी की डेट नहीं दे रहे है। पहले से तय सर्जरी की जा रही हैं। अस्पताल सीएमएस डॉ. आरके गुप्ता के मुताबिक, अभी शासन से कोई आदेश नहीं आया है। मेजर और माइनर मिलाकर करीब 25 से 30 सर्जरी रोज होती हैं। फिलहाल जरूरी सर्जरी जारी रहेंगी। उधर, सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके नंदा ने बताया कि मरीज संग आने वाले तीमारदार पर रोक लगाई जाएगी।