बसपा के वेस्ट यूपी के मुख्य सेक्टर प्रभारी शमसुद्दीन राईन का भतीजा अमीन राईन उसकी कार से बरामद 50 लाख रुपये की नकदी का ब्योरा 24 घंटे बाद भी नहीं दे पाया। चकेरी में नकदी की बरामदगी के बाद शनिवार देररात तक टीमों ने उससे पूछताछ की थी। अमीन यह दावा तो कर रहा है कि रकम उसकी है और कारोबार से कमाई गई है, लेकिन इससे जुड़ा कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सका है।
सोमवार को आयकर अफसर उससे दोबारा पूछताछ कर सकते हैं। शनिवार रात चकेरी में पुलिस और स्टैटिक टीम ने उरई निवासी बसपा नेता शमसुद्दीन के भतीजे अमीन की कार से 50 लाख रुपये बरामद किए थे। थाने में पूछताछ के दौरान पुलिस और आयकर अफसरों ने अमीन से दस्तावेज मांगे, जिससे पता चल सके कि नकदी कहां से लाई गई और कहां ले जाई जा रही थी। लेकिन, वह कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सका। आशंका है कि नकदी चुनाव में खर्च करने के लिए ले जाई जा रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए भी टीमें जांच कर रही हैं। नकदी चकेरी थाने में रखी गई है।