सपा के रजत जयंती समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि देश को बांटने वाली ताकतों को देश में चुनकर नहीं आने देंगे। सपा देश में एक बार फिर से भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने देवगौड़ा के भाषण का हवाला देते हुए कहा, यूपी देश का भविष्य है, हम ये साबित करके बताएंगे। देश की किस्मत अब यूपी तय करेगा। यूपी की जनता ने भाजपा को 70 एमपी दिए, प्रधानमंत्री भी दिया लेकिन नाममात्र के आदर्श गांव के अलावा देश को कुछ भी नहीं मिला।
रजत जयंती : शिवपाल यादव बोले- मुझे CM नहीं बनना है, अखिलेश खून मांगेंगे तो खून दे दूंगा
यूपी ने एक्सप्रेस वे और मेट्रो जैसी योजनाएं बनाकर मिसाल पेश की है। अकेले यूपी ही ऐसा देश है जहां 55 लाख महिलाओं को पेशन दी जा रही है। समाजवादी विचारधारा ही देश को आगे बढ़ाने का काम कर सकती है, जो इंसानों में कोई भेद नहीं करती। अखिलेश ने चाचा पर तीखा हमला किया, कुछ लोग सुनेंगे जरूर लेकिन समाजवादी पार्टी का सबकुछ मिट जाएगा। किसी को परीक्षा लेनी हो तो मैं तैयार हूं। उन्होंने कहा कि तलवार तो हाथ में देते हो लेकिन चाहते हो कि मैं तलवार न चलाऊं।