अमरोहा। वीडियो वायरल कर उसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने, प्रधानमंत्री और एक समुदाय के विशेष खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने दो कारपेंटर दोस्तों के खिलाफ देशद्रोह सहित अन्य कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है।
एसपी पूनम ने बताया कि पुलिस को ऐसी जानकारी मिली थी कि क्षेत्र में तेजी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री के साथ-साथ एक समुदाय विशेष को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। वीडियो वायरल होने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही थीं। वीडियो की पुलिस ने जांच कराई। जांच में पता चला कि वीडियो अमरोहा देहात क्षेत्र के सिरसाखुमार गांव निवासी दो दोस्तों से जुड़ा है। दोनों आरोपी कारपेंटर का काम करते हैं। वीडियो बनाने वाले युवकों की पहचान सिरसाखुमार निवासी रहीस उर्फ असलम और वसीम के रुप में हुई। दरोगा अरुण प्रताप सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने देशद्रोह समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर रईस उर्फ असलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक रईस उर्फ असलम गुड़गांव और वसीम केरल में कारपेंटर का काम करते हैं। असलम इन दिनों घर आया हुआ था। एसपी ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है वीडियो तीन साल पहले बनाई गई थी।