राजधानी में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले मिले। जबकि एक मरीज की भी मौत नहीं हुई। वहीं, सात मरीजों ने वायरस को मात दी।
जिले में संक्रमण के सक्रिय केसों की संख्या अब घटकर 82 रह गई है। इससे पहले फरवरी में इतने कम मामले मिले थे। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरतते हुए 15-16 हजार सैंपल रोज ले रहा है।
वहीं, राजधानी में बृहस्पतिवार को केजीएमयू में एक नया मरीज भर्ती किया गया। जबकि छह मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक, बीते 24 घंटे में न तो किसी मरीज की सर्जरी की गई न ही किसी की जान नहीं। संस्थान में अभी तक 547 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है।