लखनऊ। विभूतिखंड के विराजखंड-एक भरवारा रेलवे क्रॉसिंग के पास ग्रीन गैस पाइप लाइन में शनिवार देर शाम आठ बजे अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटें निकलती देख आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई।
पुलिस ने लोगों को वहां से दूर हटाया। इसी बीच गोमतीनगर फायर स्टेशन की अग्निशमन की टीम पहुंची। 20 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया।
प्रभारी निरीक्षक विभूतिखंड डॉ. आशीष मिश्रा के मुताबिक, देर शाम करीब 8 बजे भरवारा क्रॉसिंग के पास ग्रीन गैस पाइप लाइन में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और लोगों को दूर किया। इस दौरान अग्निशमन कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। अग्निशमन की टीम ने 20 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया। पुलिस के मुताबिक, हादसा पाइप लाइन कटने के कारण हुआ था।
राहत कार्य के दौरान ग्रीन गैस की आपूर्ति बंद करा दी गई थी। देर रात को ग्रीन गैस के अधिकारी पहुंचे और पाइप कटने के बारे में जानकारी हासिल कर रहे थे। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।