सेहत के लिए लाभकारी मानी जाने वाली हरी सब्जियों पर छाई महंगाई जेब की सेहत बिगाड़ रही है। लौकी, परवल, भिंडी, कद्दू, करेला और कटहल के दाम थाली का स्वाद बिगड़ रहे हैं। भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा खपत के चलते नींबू के दाम तो आसमान पर पहुंच रहे हैं।
बाजार में हरी सब्जियां 50 से 100 रुपये किलो मिल रही हैं तो नींबू 250 रुपये किलो पहुंच गया है। आलम ये है कि एक नींबू 10 रुपये में बेचा जा रहा है। निशातगंज में दुकान लगाने वाले शमशेर सोनकर ने बताया कि बीते 15 दिनों में सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े हैं।
गणेशगंज में सब्जी की दुकान लगाने वाले राजा ने बताया कि पहले तीन-चार दिन की सब्जियां मंडी से खरीद लाते थे, लेकिन दाम बढ़ने से बजट कम रहता है। इसलिए अब हर दूसरे दिन मंडी जाना पड़ रहा है।