निघासन। पत्नी के मायके से न आने से नाराज एक युवक ने निघासन चौराहे पर बृहस्पतिवार को आत्मदाह की कोशिश की। वह अपने ऊपर डीजल भरी केन उलटकर माचिस जलाने लगा। वहां मौजूद सिपाहियों ने दौड़कर उससे माचिस छीन ली। फिर उसे कोतवाली ले गए। युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है।
कस्बा व थाना सिंगाही के वार्ड नंबर छह निवासी 26 वर्षीय आकाश यादव की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले निघासन कोतवाली क्षेत्र के लुधौरी गांव की एक युवती से हुई थी। बकौल आकाश, शादी के कुछ दिनों बाद उसकी पत्नी से अनबन रहने लगी। शादी के तीन-चार माह बाद ही उसकी पत्नी अपने मायके चली गई और काफी कोशिशों के बावजूद वह आकाश के पास वापस नहीं आई। आकाश ने बताया कि कुछ दिनों तक तो उसके घरवालों ने उसका साथ दिया, लेकिन अब उसके घरवाले भी साथ नहीं दे रहे थे। इससे आक्रोशित आकाश बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे अपने साथ डीजल भरी केन और माचिस लेकर निघासन चौराहे पहुंचा। वहां उसने अपने ऊपर पूरा डीजल उड़ेल लिया और माचिस निकालकर आग लगाने लगा। चौराहे पर मौजूद हेड कांस्टेबल आदेश त्रिवेदी और सिपाही अमर कौशिक ने यह देखा तो भागकर आकाश के हाथ से माचिस छीन ली और डीजल से भरा केन उठा ले गए और समझा-बुझाकर अपने साथ निघासन कोतवाली ले लाए। वहां प्रभारी निरीक्षक ने आकाश के घरवालों को सूचना देकर बुलवाया।