प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल की पहली तारीख को किसानों को ‘किसान सम्मान निधि’ का उपहार देंगे। प्रधानमंत्री दसवीं किश्त के रूप में दस करोड़ किसानों के खातों में 20 हजार करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे। इस योजना का मकसद छोटे और मझोले किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत प्रत्येक किसान को हर साल तीन किश्तों में छह हजार रुपये उनके खाते में दिए जाते हैं। इस क्रम में अब तक किसानों को नौ किश्तों के माध्यम से 1.6 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 14 करोड़ की इक्विटी अनुदान भी जारी करेंगे। इससे 351 किसान उत्पादन संगठनों के 1.24 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ पहुंचेगा। इस मौके पर पीएम किसान संगठनों के साथ बातचीत भी करेंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे।