डॉक्टर सोनेलाल पटेल मेडिकल कॉलेज में फरवरी के दूसरे सप्ताह में एमबीबीएस की सौ सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। ॉक्टर सोनेेलाल पटेल मेडिकल कॉलेज में फरवरी के दूसरे सप्ताह में काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।
राज्य के मेडिकल कॉलेजों में स्टेट कोटे के तहत एमबीबीएस की 100 सीटों पर दाखिला होगा। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आर्य देशदीपक ने बताया कि नीट परीक्षा हो गई है। प्रमाणपत्र भी आ गया है। फरवरी के दूसरे सप्ताह से दाखिला लिया जाएगा। इससे पूरे केशवराय स्थित डॉक्टर सोनेलाल पटेल मेडिकल कॉलेज गुलजार हो जाएगा।