बेंगलुरू में तेजी से चोरी हो रही थीं ट्रैफिक सिग्नल की बैटरी,

0
81

बेंगलुरू में मंगलवार को एक दंपती को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि दंपती ने ट्रैफिक सिग्लन की बैटरी चोरी की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बेंगलुरू में तेजी से ट्रैफिक सिग्नल की बैटरी चोरी हो रही हैं। इस बीच छानबीन में एक स्कूटर पर सुबह तीन बजे से पांच बजे के बीच एक दंपती घूमती दिखाई दी। शक के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस ने बताया कि दंपती ने गाड़ी के नंबर को कैमरे की नजर से बचाने के लिए उस पर लाइट लगा रखी थी। ऐसे में पुलिस ने आरटीओ कार्यालय से चार हजार स्कूटरों का डेटा निकाला और करीब 300 लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की दंपती की पहचान सिंकदर व नजमा के रूप में हुई है। ट्रैफिक सिग्नल की बैटरी चोरी होने के अब तक कुल 68 मामले दर्ज किए गए हैं। 

Comments

comments

share it...