वाराणसी के सामनेघाट इलाके में स्थित अस्पताल संचालक प्रकाश सिंह से एक बदमाश ने बीते हफ्ते फोन कर दो लाख रुपये रंगदारी मांगी। रामप्रकाश की तरफ से मना करने पर फोन करने वाला 20 हजार रुपये खर्चा-पानी के लिए मांगने लगा। मामले की शिकायत भुक्तभोगी ने इंस्पेक्टर लंका से की। साथ ही जिस नंबर से धमकी मिली थी उपलब्ध कराया।
प्रकाश के अनुसार इंस्पेक्टर द्वारा उक्त नंबर पर कॉल करने पर आरोपी खर्चा-पानी के तौर पर पैसा दिलाने की मांग करता रहा। पुलिस की तरफ से उसका मोबाइल लोकेशन चेक करने पर बक्सर और भागलपुर मिला। इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय ने बताया की अस्पताल संचालक की शिकायत पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
नगवा चौकी प्रभारी ने बताया कि प्रकाश सिंह की शिकायत पर जांच की गई। प्रथम दृष्टा किसी युवक की शरारत लग रही। उसका लोकेशन बक्सर और भागलपुर में मिला है। वहीं अस्पताल संचालक ने बताया कि वह अपने एक परिचित के फोन से उसे फोन कर दिए थे। इसके बाद आरोपी युवक उनके परिचित के मोबाइल पर भी फोन करने लगा।