सोनभद्र में मतदान के बाद मंगलवार को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज लोढ़ी में मतगणना स्थल के आसपास जुटे सपाइयों ने बैलेट पेपर लेकर जा रहे वाहन रोक लिया। यह वाहन नायब तहसीलदार घोरावल का था। कुछ ही देर में काफी संख्या में सपाई पहुंच गए और गड़बड़ी की आशंका जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
इसकी जानकारी मिलते ही फोर्स पहुंच गई। जांच हुई तो बैलेट पेपर सादा था। एडीएम राकेश सिंह के काफी समझाने के बाद वे शांत हुए। दोपहर करीब ढाई बजे राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के समीप कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार घोरावल के सूमो वाहन और एक पिकअप को रोक लिया।
इसके बाद जिलाध्यक्ष समेत अन्य नेताओं को पोस्टल बैलेट में हेराफेरी करने की तैयारी की सूचना दे दी। खबर मिलते ही कार्यकर्ताओं के साथ घोरावल के सपा उम्मीदवार रमेश चंद्र दुबे, राबर्ट्सगंज के उम्मीदवार अविनाश कुशवाहा, विजय सिंह गोंड, अरविंद गोंड समेत अन्य नेता वहां पहुंच गए और गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे।कुछ ही देर में बसपा प्रत्याशी भी जुट गए। सभी ने प्रशासन पर गड़बड़ी का अंदेशा जताते हुए जांच की मांग की। सूचना पाकर फोर्स के साथ एडीएम राकेश सिंह, सदर एसडीएम राजेश सिंह, सीओ राजकुमार तिवारी और कोतवाल सत्यनारायण मिश्रा भी पहुंच गए और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराने में जुट गए।अधिकारियों की मौजूदगी में नायब तहसीलदार के वाहन में रखे गए बाक्स को खोला गया तो उसमें सादा बैलेट पेपर मिला। वहीं पिकअप में पोलिंग बूथों पर जरूरत पड़ने पर दिए जाने वाली स्टेशनरी मिली। इसके बाद एडीएम ने प्रत्याशियों और कुछ नेताओं को स्ट्रांग रूमों के पास ले गए।उन्होंने वहां पर सुरक्षा के लिए किए गए प्रबंध को दिखाया तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। एडीएम ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष ढंग से मतदान कराया गया है और उसी तरह से मतगणना भी कराई जाएगी।