राजधानी लखनऊ के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के जिन उपभोक्ताओं ने तीन महीने से बिजली तो खूब जलाई पर 10 हजार रुपये से अधिक का बिल नहीं भरा तो उनका रविवार को कनेक्शन कट जाएगा। ऐसे बकाएदारों का कटा कनेक्शन बाकी बिल की रकम जमा करने के बाद ही जोड़ा जाएगा।बकाएदार संविदा कर्मियों की साठगांठ से कटा कनेक्शन बिना बिल भरे चालू कराएंगे तो दोनों को महंगा पड़ेगा। बकाएदार पर बिजली चोरी का केस दर्ज होगा और संविदा कर्मी को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। जो बकाएदार चाहते हैं कि उनका कनेक्शन न कटे तो सुबह बिल का भुगतान कर दें।