रिटायर्ड आईएएस के मकान में घुसा चोर, पड़ोसी डॉक्टर ने धर दबोचा

0
74

पीजीआई थानाक्षेत्र की एल्डिको स्थित रक्षाखंड कॉलोनी निवासी रिटायर्ड आईएएस स्व. देववृत दीक्षित के मकान में घुसे चोर को पड़ोस में रहने वाले डॉक्टर विनय सिंह ने दबोच लिया। 
जानकारी पाकर आसपास के लोग जुट गए। भीड़ ने चोर की पिटाई की। इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज ने बताया कि चोर की पहचान वृंदावन सेक्टर पांच निवासी मो. रफीक के रूप में हुई है। उससे पूछताछ की जा रही है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि रिटायर्ड आईएएस की पत्नी प्रभावती और बेटा सुधांशु बीते दिनों मकान बंद करके पूना गए थे। 
मंगलवार रात करीब आठ बजे बदमाश मो. रफीक उनके मकान की खिड़की तोड़कर भीतर घुस गया। कुछ देर बाद ही पड़ोस में रहने वाले डॉ. विनय सिंह घर लौटे। 
वह कार खड़ी कर रहे थे तभी पड़ोस के मकान में कुछ आहट सुनाई दी। उन्होंने रिटायर्ड आईएएस के मकान के सामने पहुंचकर देखा तो खिड़की टूटी देख चौकन्ने हो गए। 
इसी दौरान खिड़की से कूदकर एक बदमाश भागने लगा। उन्होंने शोर मचाते हुए बदमाश को दौड़ा लिया। आसपास के लोग एकत्र हो गए। 
डॉ. विनय सिंह ने बदमाश को कुछ दूर जाकर दबोच लिया। पूछताछ में बदमाश ने बताया कि वह चोरी के इरादे से मकान में घुसा था। 
आसपास के लोगों ने बताया कि सप्ताहभर पहले ही कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड जज विजय बहादुर सिंह के मकान में धावा बोलकर चोरों ने लाखों रुपये के जेवर-नकदी समेट लिए थे। 
उक्त वारदात का खुलासा हो भी नहीं पाया था कि चोरों ने रिटायर्ड आईएएस के मकान को निशाना बनाने की कोशिश कर डाली। 

Comments

comments

share it...