लखनऊ। पुष्पक एक्सप्रेस से परंपरागत कोच हटाकर जल्द ही नई एचएचबी बोगियां लगाई जाएंगी। इससे जहां यात्रियों का सफर आरामदायक होगा, वहीं ट्रेन की रफ्तार भी बढ़ जाएगी। ट्रेन के लिए अत्याधुनिक एलएचबी बोगियां बनाने की जिम्मेदारी रेल कोच फैक्टरी रायबरेली को दी जाएगी। इस बाबत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है।
लखनऊ जंक्शन से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों की पहली पसंद है। इसमें अभी परंपरागत कोच लगे हैं। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन अब ट्रेन से इन बोगियों को हटाकर अत्याधुनिक लिंक हाफमैन बुश (एलएचबी) कोच लगाने जा रहा है। इसके लिए रेलवे बोर्ड रायबरेली स्थित रेल कोच फैक्ट्री को 70 एलएचबी कोच बनाने के निर्देश देगा। पुष्पक एक्सप्रेस से पहले मुंबई जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस के रैक को भी एलएचबी किया जा चुका है।