योगी को मिली धमकी

0
32

अमेरिका और कनाडा में छिपे अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी है कि वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण न करें। शनिवार को एक टेलिफोनिक मैसेज के जरिए पन्नू ने जहां योगी को धमकी दी, वहीं उत्तर प्रदेश के किसानों को तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर भड़काने की कोशिश करते हुए प्रदेश के थर्मल प्लांट बंद करने को भी उकसाया।हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बाद शनिवार को ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर को स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण न करने की धमकी देने के बाद पन्नू ने शनिवार शाम मीडिया को फिर से भेजे टेलिफोनिक मैसेज में यूपी के मुख्यमंत्री को भी धमकी दी।पन्नू ने कहा कि भाजपा, आरएसएस और पीएम मोदी किसानों के खिलाफ हैं, इसलिए यूपी के किसानों को टांडा, हरदुआगंज और अन्य थर्मल प्लांटों को बंद करना चाहिए। कुछ दिन पहले पन्नू ने हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी विदेशी नंबरों से की गई कॉल के जरिए यह धमकी दी थी कि हिमाचल और हरियाणा पंजाब का ही हिस्सा हैं, इसलिए इनमें अलग से ध्वजारोहण की अनुमति नहीं दी जाएगी। हिमाचल और हरियाणा सरकारों ने इस मामले में एसएफजे और गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के सीएम को धमकी देने के मामले में पन्नू के खिलाफ गुरुग्राम के साइबर क्राइम थाने में देशद्रोह का केस दर्ज है। 

गौरतलब है कि भारत सरकार दो साल पहले ही एसएफजे को आतंकवादी संगठन घोषित कर चुकी है। पन्नू की ओर से आने वाले टेलिफोनिक मैसेज अमेरिका, कनाडा के विभिन्न शहरों के अलावा यूरोप के अन्य देशों से भी भेजे जाते हैं। शनिवार को उसने जार्जिया, स्पेन और न्यूजीलैंड के नंबरों से चंडीगढ़ और पंजाब में मीडिया को मैसेज भेजे।

Comments

comments

share it...