भेलूपुर थाना के भदैनी इलाके के भदेश्वर महादेव गली निवासी बद्री यादव का पुत्र गोपाल यादव (38 वर्ष) रोजाना की तरह तुलसी घाट पर शाम के समय नहाने आया था। तुलसीघाट स्थित मणि से लगभग 30 फीट से अधिक की ऊंचाई से गोपाल ने गंगा में छलांग लगाई और सिर पत्थर पर टकराने से घायल हो गया। नाविकों ने उसे गंगा से बाहर निकलवाया और पुलिस को सूचित करते हुए बीएचयू स्थित ट्रामा सेेंटर में भर्ती कराया।
सिर में गंभीर चोट लगने और अधिक खून बहने के कारण चिकित्सक उसे बचा नहीं सके। गंगा में छलांग लगाते हुए गोपाल का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। परिजनों के अनुसार गोपाल दूध और दही का कारोबार करता था। सात साल पूर्व शादी हुई थी, लेकिन पत्नी से अनबन के बाद गोपाल घर में अकेले ही रहता था। सुबह व शाम रोजाना तुलसी घाट पर स्नान के लिए जाता था।
उधर, घाट किनारे रहने वालों का कहना है कि पुलिस की सक्रियता कम होने से हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। कम उम्र के लड़के और नशे का सेवन करके लोग गंगा में स्नान कर रहे हैं। भेलूपुर थाने की अस्सी चौकी पुलिस अब घाट पर गश्त भी नहीं करती है।