अमेठी में स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर बड़ा हमला,

0
248
By Anurag Mishra Annu

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी से हराकर इतिहास रचने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नई सरकार बनने के बाद अपने पहले अमेठी दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा।एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अमेठी में एक क्रांति आई जब हर मतदाता पोलिंग बूथ तक गया और कमल का बटन दबाकर बता दिया कि लोकतंत्र कामदारों के लिए है नामदारों के लिए नहीं।

उन्होंने कहा कि पहले ये माना जाता था कि अगर अमेठी का सांसद पांच साल तक अपने संसदीय क्षेत्र की तरफ मुड़कर नहीं देखता तो भी जनता उसे स्वीकार कर लेती है अब ये मिथक टूट गया है।

परिकर द्वारा बरौलिया गांव में चप्पल बांटने को लेकर लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा लगाए गए आरोपों के बाबत प्रमोद सावंत ने कहा कि सेवा करना हमारा धर्म है। स्वर्गीय पारिकर जी की भी यही सोच थी और मेरी भी यही सोच है।

इस बीच सुरेंद्र सिंह के परिजनों से मिलकर लौटते समय स्मृति ईरानी को रास्ते में एक महिला मरीज दिखाई दी। जिसे देखने के बाद उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और अपने कॉनवाय में शामिल एंबुलेंस से उस बीमार महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

Comments

comments

share it...